BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को लेकर कर दिया साफ; विधानसभा चुनाव में CM चेहरा नीतीश ही

BJP's central leadership has made it clear about Nitish Kumar; CM Nitish is the face in the assembly elections
BJP's central leadership has made it clear about Nitish Kumar; CM Nitish is the face in the assembly elections
इस खबर को शेयर करें

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा। इस संबंध में भाजपा नेता नीरज कुमार ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव हमलोग नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में लङेंगे और अपार बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे। हमारी पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व दोनो का यही फैसला है।