मुजफ्फरनगर में 5 सितम्बर की महापंचायत को लेकर भाकियू ने झोंकी ताकत

इस खबर को शेयर करें

सहारनपुर। मुजफ्फरनगर महापंचायत को सफल बनाने के लिए बीकेयू ने ताकत दी है. मजदूरों द्वारा गांव-गांव जाकर किसानों को महापंचायत पहुंचने की तैयारी की जा रही है. भाकियू ने प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं को महापंचायत में जाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

मुजफ्फरनगर में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पांच सितंबर को होने जा रही महापंचायत को सफल बनाने के लिए बीकेयूयू ने मुजफ्फरनगर से सटे सीमावर्ती जिलों पर खासा जोर दिया है. राज्य से लेकर जिला संगठन अधिकारी टीम बनाकर गांव-गांव घूम रहे हैं. भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने कहा कि सहारनपुर जिले में प्रखंड स्तर तक कार्यकर्ताओं को महापंचायत तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किसान संवाद के माध्यम से किसानों को तीनों कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक भारतीय किसान संघ केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ आंदोलन की तुरही बजाता रहेगा. बताया कि जिले के 10 हजार किसान महापंचायत पहुंचेंगे. जिलाध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये से देश का किसान बर्बाद हो गया है. मुजफ्फरनगर में सरकार की नीतियों के खिलाफ होने वाली महापंचायत ऐतिहासिक होगी.