पटना में मजदूरों को ले जा रही नाव पलटी, कई लोगों के डूबने की आशंका

Boat carrying laborers capsizes in Patna, fear of drowning of many people
Boat carrying laborers capsizes in Patna, fear of drowning of many people
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार के पटना में दर्जनों मजदूरों को ले जा रही एक नाव के गंगा में पलट जाने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. मजदूर चारा लाने गए थे, तभी यह हादसा हुआ.

मनेर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि दो लोग लापता हैं, जबकि कई लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

नाव में 10-12 लोग सवार थे
उन्होंने कहा, ‘सुबह करीब 7-8 बजे कुछ किसान नाव पर अपनी सब्जियां लेकर जा रहे थे और जैसे ही वे महावीर टोला घाट पर पहुंचने वाले थे, नाव पलट गई. सर्च ऑपरेशन जारी है, SDRF की टीम पहुंच गई है. लोगों के मुताबिक नाव में 10-12 लोग थे.’