‘बदलेंगे कुरुक्षेत्र, बदलेंगे हरियाणा’, अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया नया चुनावी कैंपेन

'Change Kurukshetra, change Haryana', Arvind Kejriwal launches new election campaign
'Change Kurukshetra, change Haryana', Arvind Kejriwal launches new election campaign
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: दिल्ली में कैंपेन लॉन्च करने के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट पर कैंपेन की शुरुआत की. इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग के तहत आम आदमी पार्टी को 10 लोकसभा सीट में से एक कुरुक्षेत्र सीट मिली है, जिससे आम आदमी पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता को टिकट दिया है. कैंपेन लॉन्च करने के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘भाई साहब इस बार गलती मत कर देना. इस चक्कर में मत पड़ जाना कि हमको प्रधानमंत्री बनाना है. बाकी लोग प्रधानमंत्री बना लेंगे. हम तो अपना सांसद बनाएंगे. संसद में अपना आदमी भेजो, प्रधानमंत्री बनाने के चक्कर में मत रहना. भाजपा वाले कभी व्यापारियों किसानों, बेरोजगारों की आवाज नहीं बन सकते. आज देश में दो तरह के लोग हैं, या तो देशभक्त है या तो अंधभक्त हैं. जितने देशभक्त है वह मेरे साथ आ जाओ. जितने अंधभक्त हैं वो उनके साथ चले जाओ.’

बीजेपी पर किया हमला

उन्होंने कहा ‘1 महीने के बाद लोकसभा का चुनाव है और किसी भी वक्त चुनाव आचार संहिता लग जाएगी. इंडिया गठबंधन की तरफ से कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता प्रत्याशी हैं. मुझे बड़ी-बड़ी लच्छेदार बातें करना नहीं आती है. पिछले 10 साल से आप हरियाणा की 10 लोकसभा सीट बीजेपी को दे रहे हो. मैं पूछना चाहता हूं कि इन 10 लोगों ने पिछले 10 साल में आपके लिए क्या किया. इन 10 लोगों ने कोई एक काम किया हो तो बता दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘हरियाणा की पहलवान बेटियों पर अत्याचार किया गया, दिल्ली प्रदर्शन करने गई बेटियों को लाठियों से पीटा गया उसे वक्त 10 सांसद कहां थे? जब आपकी बेटियों को छेड़ा जा रहा था वह तालियां बजा रहे थे और घर में बैठकर पार्टियां कर रहे थे. चीन और पाकिस्तान पर गोले छोड़ने की हिम्मत नहीं है लेकिन किसानों ने फसलों के दाम मांगे तो उन पर गोले छोड़ दिए गए. जब किसानों को पीटा जा रहा था तो यह सांसद तालियां पीट रहे थे. जब हरियाणा में बेरोजगार युवा नौकरी मांग रहे थे और उन्हें पीटा जा रहा था तब हरियाणा के 10 सांसद कहां थे? वह आपकी बेरोजगारी का मजाक उड़ा रहे थे.’

सीएम खट्टर पर निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा ’10 साल के अंदर खट्टर साहब ने हरियाणा का बेड़ा गर्क दिया है. बच्चा बच्चा चाहता है कि खट्टर सरकार जल्द से जल्द जाना चाहिए. कुरुक्षेत्र की सीट जिता दो, आगे खट्टर जी के जाने का समाचार हो जाएगा. कुरुक्षेत्र सबसे ऐतिहासिक धरती है जहां पर धर्म युद्ध लड़ा गया था. आज धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है. पांडवों के पास भगवान श्रीकृष्ण थे, आज भगवान श्रीकृष्ण हमारे साथ हैं. आज उनके(BJP) पास सारी शक्तियां हैं, जिसमें सीबीआई-ईडी उनके पास है. यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है, अब आप लोगों को तय करना है कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के साथ हैं.’

इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और दिल्ली को तो बदल दिया लेकिन बीच में हरियाणा रह गया है. अरविंद केजरीवाल ने सिखाया है कि धर्म या जात-पात की नहीं बल्कि काम की राजनीति करनी है. पंजाब चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने गारंटियां देना शुरू की, गारंटियां शब्द दिल पर असर छोड़ता है इसलिए मोदी जी ने भी गारंटी कहना शुरू कर दिया जबकि पहले संकल्प पत्र या घोषणा पत्र कहते थे. बीजेपी वाले हाथ जोड़-जोड़ कर घर-घर घूम रहे हैं यह अरविंद केजरीवाल की वजह से है.

भगवंत मान बोले- अब नए इंजन की जरूरत

भगवंत मान ने आगे कहा कि अब इन्होंने लॉलीपॉप देना शुरू कर दिया है. 300-350 के गैस सिलेंडर का भाव 1100 रुपए तक पहुंचा दिया और फिर 100 रुपए कम कर दिया. फिर कह रहे हैं कि बहुत बड़ा आर्थिक लाभ पहुंचा दिया.भगवंत मान ने कहा ‘लोग पूछ रहे थे कि आपने मोदी जी की आंधी को कैसे रोका? मैंने बताया कि हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू है और भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल है. कमल कीचड़ में उगता है, और हमने झाड़ू से कीचड़ की सफाई कर दी, कमल उगा ही नहीं…. अब डबल इंजन की नहीं बल्कि नए इंजन की जरूरत है. दिल्ली और पंजाब वालों ने इंजन बदल लिया है तो विकास की गाड़ी फटाफट चल रही है.’

भगवंत मान ने कहा कि ‘संसद में बोला था कि 15 लाख की रकम लिखता हूं तो स्याही सूख जाती है, काली धन के बारे में सोचता हूं तो कलम रुक जाती है. हर बात ही जुमला निकली, मोदी जी अब तो यह भी शक है कि क्या चाय बनानी भी आती है’. मुझे तो लगता है कि चाय भी बनानी नहीं आती होगी.