मुख्यमंत्री ने किया मुजफ्फरनगर के 6 थानों के बैरक व जांच कक्ष का वर्चुअल उद्घाटन

Chief Minister did virtual inauguration of barracks and investigation room of 6 police stations of Muzaffarnagar
Chief Minister did virtual inauguration of barracks and investigation room of 6 police stations of Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली परिसर में जनपद के 6 थानों के बैरक व विवेचना कक्ष का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल उदघाटन किया। एसएसपी विनीत जयसवाल व पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वर्चुअल सम्बोधन भी सुना।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस विभाग के आधा दर्जन थानों जिनमें बुढ़ाना कोतवाली में 121.63 लाख रुपए की कीमत से तैयार बैरक और विवेचना कक्ष। इसी तरह फुगाना थाना में 79.64 लाख रुपए, शाहपुर थाना में 79.64 लाख रुपए, रामराज थाने में 83.01 लाख रुपए, रतनपुरी थाना में 83.01 लाख रुपए और भोपा थाना में 127.76 लाख रुपए की कीमत से तैयार बैरक एवं विवेचना कक्ष का वर्चुअल उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। यह कार्य कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम, फुगाना सीओ शरद चंद्र शर्मा, बुढ़ाना कोतवाल रवेंद्र सिंह यादव, उमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संजय यादव, एसएसपी के पीआरओ कुशलपाल सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, संघ नेता प्रेमचंद शर्मा, भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश संगल आदि मौजूद रहे।