CM नीतीश कुमार पहुंचे हॉस्पिटल, सुबह -सुबह अचानक बिगड़ी तबीयत

CM Nitish Kumar reached the hospital, was feeling pain in his hand, is getting treatment in the Ortho department
CM Nitish Kumar reached the hospital, was feeling pain in his hand, is getting treatment in the Ortho department
इस खबर को शेयर करें

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह अचानक पटना सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल पहुंच गए। वह ऑर्थो डिपार्टमेंट में अपना इलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह उठते ही सीएम नीतीश कुमार को हाथ में काफी दर्द महसूस होने लगा। इसके बाद अपने चिकित्सक से उन्होंने परामर्श लिया और प्राइवेट अस्पताल पहुंच गए। सीएम नीतीश ठीक हैं। ऑर्थो डिपार्टमेंट के सीनियर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।