राजस्थान में फिर डराने लगा कोरोना, एक दिन निकल आये इतने केस, 5 दिन में 9 मौतें

Corona started scaring again in Rajasthan, so many cases came out in one day, 9 deaths in 5 days
Corona started scaring again in Rajasthan, so many cases came out in one day, 9 deaths in 5 days
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। कोरोना की अप्रैल में रफ्तार तेज हो गई है। मात्र 10 दिन में राजस्थान के 23 जिले रेड जोन में पहुंच चुके हैं। 1 अप्रैल को राजस्थान का एक भी जिला रेड जोन में नहीं था। राष्ट्रीय स्तर पर तैयार सभी राज्यों की 12 अप्रैल तक की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट ने हैरान कर दिया। 7 दिन की संयुक्त स्टडी में सामने आया कि राजस्थान के 10 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच चुकी हैं।ॉ

चित्तौड़गढ़ 27.47 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा संक्रमित जिला पाया गया। जयपुर की 14.42 और जोधपुर की 9.92 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अफसर कह रहे- अभी केंद्र से सख्त गाइडलाइन नहीं आई है।

बड़े राज्यों में सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट राजस्थान की

बड़े राज्यों में देश में सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की 27.47 प्रतिशत है। इसके बाद दिल्ली के विभिन्न इलाकों को 26.52 प्रतिशत हैं। बाकी महाराष्ट्र, केरल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि सभी में जिलों की पॉजिटिविटी रेट इनसे कम हैं।

10% से अधिक पॉजिटिविटी
चित्तौड़गढ़ – 27.47
डूंगरपुर – 21.43
जयपुर – 14.42
अजमेर – 14.40
उदयपुर – 13.86
धौलपुर – 13.64
राजसमंद – 13.00
बीकानेर – 11.17
चूरू – 10.71
जैसलमेर – 10.13

5% से अधिक पॉजिटिविटी
जोधपुर – 9.92
बारां – 8.00
भरतपुर – 7.89
सीकर – 7.76
झालावाड़ – 7.36
श्रीगंगानगर – 6.20
बांसवाड़ा – 5.88
सिरोही – 5.81
भीलवाड़ा – 5.34
बूंदी – 5.19
नागौर – 5.08
प्रतापगढ़ – 5.08
पाली – 5.05

गुरुवार को जयपुर में 2, नागौर में 1 मौत हुई। शुक्रवार को चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में एक-एक मौत हुई। सोमवार को झालावाड़ में दो, बीकानेर में 1 मौत हुई है।