शामली के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, घरों में कन्या पूजन

Crowd of devotees in Durga temples of Shamli, girls worship in homes
Crowd of devotees in Durga temples of Shamli, girls worship in homes
इस खबर को शेयर करें

शामली। बुधवार को दुर्गा अष्टमी पर्व पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। माता के जयकारे से मंदिर गूंज उठे। घरों में कन्याओं का पूजन किया गया।

शहर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित देवी मंदिर अट्ठे वाला में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना की और माता रानी को हलवा पूरी तथा शृंगार के सामान अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर मेले का भी आयोजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर उचित व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा मंदिर परिसर में प्रसाद भी वितरित किया गया। दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं को जिमाया गया। पूजा अर्चना की गई और व्रत खोला गया।