द्रविड़ गरजे, फूट-फूट कर रोई कोहली-हार्दिक समेत पूरी टीम इंडिया, रोहित-कोहली के रिटायरमेंट पर

Dravid roared, the entire Team India including Kohli and Hardik cried bitterly on the retirement of Rohit and Kohli
Dravid roared, the entire Team India including Kohli and Hardik cried bitterly on the retirement of Rohit and Kohli
इस खबर को शेयर करें

टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया (Team India) ने साल 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो गया था। लेकिन आखिरी ओवर में टीम इंडिया 7 रन से मुकाबला जीतने में सफल रही। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी ही खिलाड़ी शानदार तरीके से जश्न मनाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया (Team India) के सभी ही खिलाड़ी शानदार जश्न मनाते दिखे। जैसे ही भारतीय टीम ने मुकाबला जीता उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित सभी ही खिलाड़ी खूब जश्न मनाते दिखे।

जीत के बाद टीम इंडिया के सभी ही खिलाड़ी मैदान पर रोने लगे। क्योंकि, टीम इंडिया काफी लंबे समय बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। जिसके चलते सभी ही खिलाड़ी काफी खुश दिखे। वहीं, जीत के बाद कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी हेड कोच राहुल द्रविड़ को थमा दी। जबकि रोहित ने सूर्या को टी20 ट्रॉफी दी।

राहुल द्रविड़ जीत के बाद गरजे
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद काफी निराश थे। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ड्रेसिंग रूम में ही शानदार तरीके से जश्न मनाते दिखे। द्रविड़ जीत के बाद काफी गुस्से में जश्न मनाते नजर आए।

वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद राहुल द्रविड़ को इस तरीके से जश्न मनाते हुए देखा गया। जिसके बाद द्रविड़ का यह जश्न सभी भारतीय फैंस को पसंद आ रहा है। बता दें कि, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया है और अब वह टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहे हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनते ही एक तरफ जहां फैंस खुशी में झूम रहे थे, वहीं दूसरी और रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया। पहले विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते हुए अपने संन्यास की घोषणा की और फिर इसके बाद रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद T20I फॉर्मेट को अलविदा कहा दिया। इन दोनों दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी दिल खोलकर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि हम सब इन दोनों दिग्गजों को मिस करेंगे, मगर हम उन्हें इससे बढ़िया फेयरवेल नहीं दे सकते थे।

हार्दिक पांड्या का एक वीडियो एएनआई ने पोस्ट किया, इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, “2026 में अभी बहुत समय है। मैं रोहित और विराट दोनों के लिए बहुत खुश हूं…भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज इसके पूरी तरह हकदार थे। इतने सालों तक उनके साथ खेलना बहुत शानदार रहा। हम सभी उन्हें याद करेंगे लेकिन साथ ही, यह सबसे अच्छी विदाई है जो हम उन्हें दे सकते हैं…”