19 जून को बिहार में लगेगा रोजगार मेला, ऑन द स्पॉट मिलेगा ऑफर लेटर, इतनी मिलेगी सैलरी

Employment fair will be held in Bihar on June 19, offer letter will be given on the spot, this much salary will be given
Employment fair will be held in Bihar on June 19, offer letter will be given on the spot, this much salary will be given
इस खबर को शेयर करें

वैशाली: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वैशाली में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले का आयोजन 19 जून को होगा. यह रोजगार मेला श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में हाजीपुर स्थित डीआरसीसी परिसर में सुबह 11बजे से शुरू होकर शाम 4 तक संचालित होगी. इस रोजगार मेले में दो कंपनियां हिस्सा ले रही है. दोनों कंपनियों के द्वारा मशीन ऑपरेटर और फील्ड ऑफिसर के पद पर बहाली की जाएगी.

चयनित युवाओं को 20 हजार तक मिलेगी सैलरी

इस संबंध में वैशाली के जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतिक ने 18 को बताया कि 19 जून को लगने वाले जॉब कैंप में निजी क्षेत्र की गुजरात की कंपनी मुंद्रा सोलर प्रवाईट लिमिटेड और बिहार की क्रेडिट एक्सेस ग्रमीण भाग ले रही है. इस जॉब कैंप में 12वीं पास के अलावा स्नातक, आईटीआई पास एवं डिप्लोमा होल्डर भाग ले सकते हैं. वहीं उम्र सीमा 18 से 29 वर्ष निर्धारित है. कंपनी के द्वारा आईटीआई और डिप्लोमा धारी को मशीन ऑपरेटर, गुणवत्ता संयोजन और उत्पादन पद पर चयनित किया जाएगा. इस पद पर चयनित होने वाला अभ्यर्थियाें को 15 से 17 हजार तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. जबकि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कंपनी 12वीं और स्नातक पास अभ्यर्थियों को फील्ड अधिकारी और प्रशिक्षु के पद पर चयनित करेगी. चयनित युवाओं केो 15 से 20 हजार तक की सैलरी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर भी दिया जाएगा.

इन डॉक्यूमेंट्स को साथ लाना है जरूरी

जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतिक ने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का एनएससी पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है. अभ्यर्थी या तो ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं या फिर डीआरसीसी आकर भी निबंधन करा सकते हैं. वहीं जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी बिहार के किसी भी जिला में अपना निबंधन करा सकते हैं. जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सहित शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. कंपनी अपने मानक के अनुरूप हीं अभ्यर्थियों का चयन करेंगे.