‘यूपी में 80 सीट जीत जाऊं तो भी EVM पर भरोसा नहीं करूंगा’, केंद्र सरकार पर बरसे अखिलेश

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज पहली बार NDA के सांसदों को संबोधित किया और बैठक की।

वहीं, एक दिन पहले, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान शिव का चित्र दिखाते हुए सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लिया था बीजेपी ने गांधी के भाषण में किए गए कई दावों को चुनौती दी है और अध्यक्ष ओम बिरला से कार्रवाई की मांग की है।

राहुल गांधी के भाषण पर मनोज कुमार झा का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा भाषण के कुछ अंश हटाए जाने पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, आप (सदन) कार्यवाही से कुछ अंश हटा सकते हैं, लेकिन स्मृति से नहीं। उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि कोई भी व्यक्ति या संगठन किसी धर्म का ठेकेदार नहीं हो सकता है।

अयोध्या की जीत भारत के मतदाता की जीत है- अखिलेश यादव
अयोध्या चुनाव परिणाम पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत है।