ऑनलाइन गेम खेलते समय 16 साल की लड़की से गैंग रेप, बिना छुए ये कैसे संभव?

Gang rape of 16 year old girl while playing online game, how is this possible without touching?
इस खबर को शेयर करें

16 Year Girl Virtually Assaulted During Online Gaming : हमारे आस-पास, देश-दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जिन्हें महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है. हाल ही में ब्रिटेन में 16 साल की एक लड़की के साथ वर्चुअल सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. ब्रिटिश पुलिस मामले की जांच कर रही है. ब्रिटेन में इस तरह का यह पहला मामला दर्ज किया गया है.

वर्चुअल वर्ल्‍ड में दुष्कर्म की घटनाओं के बाद अब ऐसे सवाल उठना ज्‍यादा लाजिमी हो गया है कि क्या कोई ऐसी जगह है, जहां लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित हैं? दुनियाभर में वर्चुअल वर्ल्‍ड में दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म और यौन हिंसा के मामले बढ़ने लगे हैं.

मेटावर्स में एक वर्चुअल रियलिटी गेम में ब्रिटेन की एक लड़की पर यौन हमला किया गया था. आपको बता दें कि डिजिटल दुनिया में लोग वीआर हेडसेट का इस्‍तेमाल कर ऑनलाइन अवतार के जरिये बातचीत कर सकते हैं. घटना में अनजान लोगों के एक समूह ने 16 साल की किशोरी के साथ वर्चुअल रियलिटी वीडियो गेम में सामूहिक दुष्कर्म किया.

वर्चुअल रियलिटी वीडियो गेम्‍स का असर

पुलिस का कहना है कि लड़की को ठीक उसी तरह का मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक आघात हुआ है, जैसा वास्तविक दुनिया में दुष्कर्म का शिकार महिला को होता है. वर्चुअल रियलिटी वीडियो गेम्‍स में लोगों को ऐसा महसूस होता है, जैसे वे खुद उसका हिस्‍सा हैं. ऐसे में वीआर में होनेवाली घटनाओं का उनके दिमाग पर पूरा असर होता है.

ऑनलाइन अजनबियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म

ऑनलाइन मेटावर्स में 16 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने के बाद ब्रिटेन में पुलिस वर्चुअल रियलिटी गेम में कथित दुष्कर्म के पहले मामले की जांच कर रही है. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि लड़की अपने अवतार यानी उसके डिजिटल चरित्र के बाद ऑनलाइन अजनबियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के बाद परेशान हो गई थी.

भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक आघात

रिपोर्ट के मुताबिक, जब किशोरी के साथ कथित तौर पर पुरुषों के एक समूह द्वारा दुष्कर्म किया गया, तो उसने एक इमर्सिव गेम में वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहना हुआ था. हालांकि उसे कोई शारीरिक चोट नहीं आयी, लेकिन जांच अधिकारियों ने कहा कि फिर भी उसे उतना ही भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक आघात झेलना पड़ा.