मुजफ्फरनगर के खालापार में मिली हल्द्वानी से गायब बच्चियां, दूसरे समुदाय युवकों ने…

Girls missing from Haldwani found in Khalapar, Muzaffarnagar, youths of other community...
Girls missing from Haldwani found in Khalapar, Muzaffarnagar, youths of other community...
इस खबर को शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में पिछले छह से लापता लड़कियों का पता चल गया। हल्द्वानी पुलिस ने मंगलवार को लापता हुई दोनों नाबालिग लड़कियों का पता लगाया। पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है। एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने दोनों को खोजा
बता दें कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के जवाहर नगर की रहने वाली छात्राओं में एक 9वीं और दूसरी 11वीं में पढ़ने वाली हैं। 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा के घर दूसरी छात्रा किराएदार है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी
इस कांड में आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर यूपी, निशा उर्फ नूरीन पत्नी उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश और अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला. न. 17 थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है।