आज से बंद रहेंगे हिमाचल के सरकारी- निजी स्कूल, भारी बारिश के चलते बदलाव

Government-private schools of Himachal will remain closed from today, changes due to heavy rains
Government-private schools of Himachal will remain closed from today, changes due to heavy rains
इस खबर को शेयर करें

शिमला; लगातार जारी भारी बारिश के चलते प्रदेश के सभी स्कूलों में मानसून ब्रेक में शिक्षा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। अब कल से प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अनुसार मानसून ब्रेक में बदलाव किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हंै।

विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार प्रदेश के जिला कुल्लू में 10 जुलाई से एक अगस्त तक 23 दिनों की मानसून की छुट्टियां घोषित की गई हैं, वहीं लाहुल व स्पिति में 10 जुलाई से 20 अगस्त तक 42 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। किन्नौर, पांगी व भरमौर में 15 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के विंटर क्लोजिंग स्कूलों में भी 15 जुलाई तक छह दिनों के अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश के सीबीएससी व आईसीएसई से एफिलेटिड स्क्ूल अपने स्तर पर छुटटियों का निर्णय लेंगे।