बड़ी खुशखबरी! 4.26 रुपये सस्ता हो गया डीजल, पेट्रोल में भी हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें रेट्स

Great news! Diesel became cheaper by Rs 4.26, petrol also changed, check rates immediately
Great news! Diesel became cheaper by Rs 4.26, petrol also changed, check rates immediately
इस खबर को शेयर करें

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लंबे समय से कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. इस बीच पड़ोसी देश में डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जी हां… डीजल की कीमतों में 4.26 रुपये की कटौती की गई है. इसके अलावा पेट्रोल की कीमतों में 1.45 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है.

पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रही महंगाई
आपको बता दें पाकिस्तान में लगातार पेट्रोल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. महंगाई से परेशान पाकिस्तान पर अब महंगे पेट्रोल की भी मार झेल रहा है. आज भी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है.

कितना हो गया पेट्रोल का भाव?
शहबाज शरीफ की सरकार ने पाकिस्तान के लोगों को बड़ा अपडेट दिया है. यहां पर बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 1.45 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल का भाव 235.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

कितना हो डीजल का भाव?
इसके अलावा डीजल की कीमतों की बात करें तो डीजल की कीमत 4.26 रुपये प्रति सस्ती हो गई है. आज की गई कटौती के बाद में यहां पर डीजल का नया भाव 247.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पाकिस्तान में चेक करें लेटेस्ट रेट्स-
पेट्रोल – 237.43 रुपये/लीटर
डीजल – 247.43 रुपये/लीटर
मिट्टी का तेल – 202.02 रुपये/लीटर
हल्का डीजल तेल – 197.28 रुपये/लीटर

भारत से है सस्ता
आपको बता दें अगर पाकिस्तान के पेट्रोल की कीमतों को भारत के रुपये में बदले तो यहां के हिसाब से पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत सिर्फ 78.87 रुपये पड़ेगी.

4 महीने से नहीं हुआ कीमतों में बदलाव
भारत की बात करें तो यहां पर पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) चार महीने से एक ही स्‍तर पर बने हुए हैं. महाराष्‍ट्र और मेघालय को छोड़कर अन्‍य सभी राज्‍यों में तेल की कीमत में चार महीने पहले बदलाव हुआ था. उस समय केंद्र ने तेल की कीमत पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी थी.

आइए चेक करें भारत के रेट्स
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर