दलित को चप्पलों से पीटने वाले आरोपित के पक्ष में गुर्जर समाज ने की पंचायत

Gurjar Samaj did Panchayat in favor of the accused who beat Dalit with slippers
Gurjar Samaj did Panchayat in favor of the accused who beat Dalit with slippers
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जनपद के ताजपुर गांव में सोमवार की शाम को गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने दलित को चप्पल से पीटने के आरोपी शक्ति मोहन के पक्ष में एक पंचायत का आयोजन किया।

बता दें कि आरोपी प्रधान शक्ति मोहन द्वारा पिछले दिनों एक दलित व्यक्ति को फैसले के नाम पर बुलाकर चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले मे कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान शक्ति मोहन को गिरफ्तार कर SC-ST एक्ट की धारा सहित मारपीट में जेल भेज दिया था।

गुर्जर सद्भावना सभा उपाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि इस मामले में SC-ST एक्ट की कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है। वही गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि इस मामले का समाधान नहीं करते तो उसके बाद पंचायत में एकजुट होकर आगामी 28 अगस्त को तेजल्हेड़ा गांव में गुर्जर समाज की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।