मध्य प्रदेश में आज जमकर बरसेंगे मेघा, इंदौर समेत 34 जिलों में आंधी के साथ बारिश

Heavy rains will occur in Madhya Pradesh today, rain accompanied by thunderstorms will occur in 34 districts including Indore
Heavy rains will occur in Madhya Pradesh today, rain accompanied by thunderstorms will occur in 34 districts including Indore
इस खबर को शेयर करें

भोपाल: मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश की शुरुआत हो गई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक बारिश अलिराजपुर में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश के किसी भी जिले में हीट वेव की चेतावनी जारी नहीं की गई है. राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. बंगाल की खड़ी से आने वाला मानसून मध्य प्रदेश होकर झारखंड की ओर प्रस्थान करेगा. आगे आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने की संभावनाएं हैं.

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम की जानकारी देते हुए वरिष्ट मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि नीमच, मंदसौर, गांधी सागर अभयारण्य, रतलाम और धोलावाड में बिजली के साथ तीव्र बारिश जारी रहने की संभावनाएं हैं. इसके साथ ही आगर, उत्तरी राजगढ़, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, मांडू, बड़वानी, बावनगजा और गुना में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावनाएं हैं. शिवपुरी, पांढुर्णा, अशोकनगर, श्योपुर, दक्षिण बैतूल, पेंच, मध्य राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, मऊगंज, खरगोन, इंदौर, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, सिवनी सतना, मैहर, दमोह, कटनी और रीवा में सुबह तक बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावनाएं हैं.

प्रदेश का तापमान
आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर पूरे प्रदेश में मानसून अच्छी तरह सक्रिय हो जायेगा. इसके साथ ही कई जिलों में बारिश और आंधी दर्ज की जा रही है. छतरपुर और निवाड़ी में सोमवार को सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

अन्य जिलों का तापमान
. खाजुराहो: 39.4 डिग्री
. भोपाल: 32.5 डिग्री
. इंदौर: 34.4 डिग्री
. पचमढ़ी: 29.0 डिग्री
. खंडवा: 34.1 डिग्री
. रायसेन: 35.0 डिग्री
. नर्मदापुरम: 37.2 डिग्री
. बैतूल: 34.2 डिग्री
. सिवनी: 29.0 डिग्री
. धार: 33.2 डिग्री
. सीहोर: 33.2 डिग्री
. खरगोन: 34.0 डिग्री
. ग्वालियर: 40.0 डिग्री
. रतलाम: 36.4 डिग्री
. शिवपुरी: 39.2 डिग्री
. उज्जैन: 36.2 डिग्री
. छिंदवाड़ा: 32.0 डिग्री
. नौगांव: 39.0 डिग्री
. अशोकनगर: 37.5 डिग्री
. दमोह: 39.0 डिग्री
. जबलपुर: 35.8 डिग्री
. मंडला: 35.2 डिग्री
. नीमच: 37.4 डिग्री
. सतना: 38.0 डिग्री
. रीवा: 37.6 डिग्री
. सागर: 35.0 डिग्री
. टीकमगढ़: 38.5 डिग्री
. सीधी: 38.6 डिग्री
. उमरिया: 37.4 डिग्री
. बड़वानी: 35.2 डिग्री
. मलंजखंड: 32.6 डिग्री
. सेओनी: 31.2 डिग्री
. सिंगरौली: 39.0 डिग्री
. निवाड़ी: 42.2 डिग्री
. छतरपुर: 42.1 डिग्री
. राजगढ़: 38.7 डिग्री
. कटनी: 37.6 डिग्री
. शहडोल: 36.1 डिग्री
. देवास: 35.1 डिग्री
. गुना: 38.5 डिग्री
. नीमच: 38.5 डिग्री
. सजहानपूर: 36.1 डिग्री
. अनूपपुर: 30.1 डिग्री
. अगर मालवा: 37.0 डिग्री
. नरसिंहपुर: 37.0 डिग्री