हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले, पत्नी के आंखों में छलके खुशी आंसू, पूर्व सीएम ने ऐसे हाथ हिलाकर किया अभिवादन

Hemant Soren came out of jail, tears of joy welled up in his wife's eyes, former CM greeted her by waving his hand like this
Hemant Soren came out of jail, tears of joy welled up in his wife's eyes, former CM greeted her by waving his hand like this
इस खबर को शेयर करें

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए। लैंड स्कैम मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार हेमंत सोरेन 149 दिनों बाद जेल से बाहर निकले। रांची स्थित बिरसा मुंडा कंेद्रीय कारा से बाहर निकलने पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और जेएमएम के कई वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कल्पना सोरेन के आंखों में खुशी के आंसू छलक आएं, वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने हाथ हिलाकर सभी का स्वागत किया।

जेल से बाहर आने के बाद हेमंत पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे

इससे पहले हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर हेमंत सोरेन के जेल से निकलने को लेकर कार्यवाही शुरू हुई। हेमंत सोरेन की ओर से उनके छोटे भाई बसंत सोरेन पीएमएलए कोर्ट पहुंचे। साथ ही उन्होंने जमानत को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की। कोर्ट के रिलीज ऑर्डर के साथ बसंत सोरेन भी जेल पहुंचे। वहीं पत्नी कल्पना सोरेन भी जेल पहुंची।

50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर जमानत

हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत के लिए 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पीएमएलए कोर्ट में भरने का निर्देश दिया था। इसे लेकर उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में सारी कानूनी प्रक्रिया को पूरी की। इसके बाद पीएमएलए कोर्ट ने रिलीज आदेश बिरसा मुंडा जेल प्रशासन को भेजा। रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद जेल प्रशासन ने हेमंत सोरेन को जमानत पर छोड़ दिया।