हिमाचल में गर्मी ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, पारा 29 डिग्री के पार

Himachal heat breaks 5 year record, mercury crosses 29 degree
Himachal heat breaks 5 year record, mercury crosses 29 degree
इस खबर को शेयर करें

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश जहां हमेशा बर्फबारी और बारिश का माहौल बना रहता है. वहीं अब राज्य में मौसम करवट बदल रहा है. प्रदेश के लोग फरवरी महीने में ही पसीने-पसीने हो रहे हैं. राज्य के कई जिलों में गर्मी ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिमाचल में आलम ये है कि अब उत्तर भारत के राज्यों से अधिक गर्मी हिमाचल में पड़ रही है. सोलन में बीते 24 घंटों में 29.9 डिग्री तक तापमान पहुंच गया. वहीं एक दिन पहले बिलासपुर में भी तापमान 30 डिग्री को छू लिया. जो इस साल का सबसे अधिक तापमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री दर्ज किया गया, अमृतसर 26.3, श्रीनगर 15.0, जम्मू 26.2, देहरादून 24.6 और दिल्ली का तापमान 27.7 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि हिमाचल के कई शहरों में तापमान 30 डिग्री पहुंच गया है. तापमान बढ़ने से आने वाले सेब सीजन और फसलों को नुकसान हो सकता है. साथ ही बारिश के कारण भी फसल बर्बाद हो सकती है.