हिमाचल: पति के साथ फोटो शूट करते पैर फिसलने से पार्वती नदी में गिरी महिला, लापता

Himachal: Woman slips and falls into Parvati river while doing a photo shoot with husband, missing
Himachal: Woman slips and falls into Parvati river while doing a photo shoot with husband, missing
इस खबर को शेयर करें

कुल्लू : ब्यास व पार्वती नदी में फोटो खींचने के लिए सैलानी अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामले में मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था कि अचानक महिला का पांव फिसल गया और उफनती पार्वती नदी में जा गिरी। नदी में गिरने के बाद महिला लापता है। घटना बुधवार देर शाम की है। लापता पर्यटक की पहचान कविता(31) पत्नी अजय निवासी झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस स्थानीय लोगों के साथ तलाश कर ही है।