पैर में अचानक दिखें ये संकेत तो हो जाएं सावधान? इस गंभीर बीमारी का हो सकते हैं शिकार

If these signs appear suddenly in the feet, then be careful? Can be a victim of this serious disease
If these signs appear suddenly in the feet, then be careful? Can be a victim of this serious disease
इस खबर को शेयर करें

Diabetes Common Symptoms: डायबिटीज (Diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो एक बार शरीर को लग जाए तो जिंदगी भर पीछा नहीं छोड़ती है. ऐसे में आपको अपने ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को नियंत्रण में रखना चाहिए. हालांकि, डायबिटीज की पहचान अगर सही समय पर कर ली जाए तो इससे आसानी निपटा जा सकता है. बता दें कि शरीर का ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से आपको टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज, प्रीडायबिटीज और गेस्टेशनल डायबिटीज की समस्या हो सकती है. इन सभी के लक्षण आपस में मिलते-जुलते हैं. बता दें कि जब आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है तो आपके में पैरों में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, इनकी पहचान करना जरूरी है. अगर आपके पैरों में भी ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो आपको तुरंत अपने ब्लड शुगर लेवल की जांच करवानी चाहिए.

एक्स-गर्लफ्रेंड ने बताया कितने ‘Gay’ Nick Jonas,भड़की Priyanka Chopra

पैरों की कड़ी स्किन की समस्या
अगर तलवों और पंजों के बीच की स्किन छूने पर कड़ी लगती है तो हो सकता है कि आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ हो. ऐसे में आपको तुरंत अपने ब्लड शुगर लेवल की जांच करवानी चाहिए. आप डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं.

एथलीट्स फूट की समस्या
अगर आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया है तो आप एथलीट्स फूट की समस्या से ग्रसित हो सकते है. हालांकि, एथलीट्स फूट की बीमारी कई अन्य वजहों से भी हो सकती है लेकिन डायबिटीज भी इसका एक मुख्य कारण है. इस दौरान आपको खुजली, लालपन, स्किन का फटकर निकलना और फंगल इंफेक्शन की समस्या से जूझना पड़ता है.

Shahid Afridi ने ‘5 शब्दों’ में बताया Virat Kohli का फ्यूचर

पैरों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन
अगर आपको अपने पैरों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन नजर आता है तो आपको डायबिटीज होने का खतरा है. इस दौरान पैर के नाखून का रंग बदल जाता है. नाखून काला पड़ सकता है. इसके अलावा ये टेढ़े-मेढ़े भी हो सकते हैं. जान लें कि चोट लगने की वजह से भी नाखून में फंगल इंफेक्शन हो सकता है.

पैरों में दर्द और सूजन
अगर आपके पैरों में सूजन है और उनमें अक्सर दर्द रहता है. पैर बार-बार सुन्न पड़ जाता है तो आपको सतर्कता बरतनी चाहिए. ये डायबिटिज का संकेत हो सकता है.

GodFather Teaser Out: Chiranjeevi के अंदाज ने जीता लोगो का दिल

पैरों में अल्सर की दिक्कत
अगर आपके पैरों की स्किन कटने लगी है. वहां गहरा घाव नजर आता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. इसको फूट अल्सर की समस्या कहते हैं. अगर ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो समय रहते अपने बल्ड शुगर लेवल की जांच कराएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)