जीवन में सफल होना है तो इन लोगों से रहें कोसों दूर, वरना कड़ी मेहनत भी जाएगी बेकार

इस खबर को शेयर करें

आचार्य चाणक्य का नीति शास्‍त्र कहता है कि कई बार हमारे आसपास के लोग ही हमें आगे नहीं बढ़ने देते हैं. ऐसे में हमें उन लोगों से दूरी बनानी चाहिए, जो हमारी तरक्‍की में बाधा बने.

पीठ पीछे भोंकते हैं छुरा
ये लोग भले ही शुभचिंतक होने का दिखावा करें लेकिन असल में वे पीठ पीछे छुरा भोंकते हैं. वे आपके काम में बाधा डालकर या गलत सलाह देकर लक्ष्‍य से भटका देते हैं.

तुरंत बना लें दूरी
ऐसे में जरूरी है कि इन लोगों की पहचान करके समय रहते इन से दूरी बना ली जाए. तभी आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और मनचाही कामयाबी पा सकते हैं.

मूर्ख लोग
मूर्ख लोगों का साथ हमेशा नुकसान देता है. वे खुद तो अपना जीवन बर्बाद करते हैं, जो इनके साथ में रहे वह भी बर्बाद हो जाता है. मूर्ख व्‍यक्ति कभी सीखने में भरोसा नहीं करता.

नकारात्‍मक लोग
निराशावादी, आलसी और नकारात्‍मक विचारधारा वाले लोगों का साथ आपको जीवन के प्रति निराशा से भर देगा. ऐसे लोग खुद भी कमियों और दुखों का रोना रोता रहते हैं और आपमें भी ऐसी ही आदत डाल देंगे.

रुक जाएगी तरक्‍की
नकारात्मक सोच रखने वाले लोग ना तो जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं और ना ही चुनौतियों का सामना करते हैं. जाहिर है ऐसे में वे अपने हाथ से अपनी तरक्‍की रोक देते हैं.