मुजफ्फरनगर में अवैध कालोनियों चल रहे हैं प्राधिकरण के बुलडोजर, पचेंडा रोड पर चला अभियान

Illegal colonies are running in Muzaffarnagar, authority's bulldozers, campaign on Pachenda road
Illegal colonies are running in Muzaffarnagar, authority's bulldozers, campaign on Pachenda road
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण इस समय अवैध कालोनियों एवं अवैध निर्माण पर कहर बनकर टूटा हुआ है, जनपद में रोजाना कहीं ना कहीं विकास प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध निर्माण को तहस-नहस कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विकास प्राधिकरण के बुलडोजर नई मंडी क्षेत्र के रजवाहा पटरी पचेंडा रोड पर पहुंचे, जहां उदय सिंह द्वारा 8 बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, उसके बाद सरवट में शिवनगर चकरोड पर लगभग 21 बीघा भूमि पर सतीश बालियान, मौ. गय्यूर, मौ. इरशाद, मौ. दिलशाद और मौ. रहमान द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, उस पर भी विकास प्राधिकरण के बुलडोजर गरजे और पूरी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण की पूरी टीम लगातार आम जनता से भी अपील कर रही है कि ऐसी अवैध कॉलोनी, जिसका लेआउट प्लान मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत न हो, उसमें किसी प्रकार का भवन निर्माण अवैध है, ऐसी कॉलोनियों में कोई भवन न खरीदें अन्यथा अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त किए जाने की स्थिति में क्रेता स्वयं जिम्मेदार होंगे। शहर में किसी प्रकार के भवन व दुकान आदि के निर्माण से पूर्व विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराने के उपरांत निर्माण कराएं किसी कॉलोनाइजर द्वारा यदि सरकारी भूमि व चकरोड आदि पर किसी प्रकार की अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जाती है, तो ऐसे कॉलोनाइजर के विरोध एंटी भूमाफिया की कार्यवाही की जाएगी।