भोपाल में स्टंटबाजों ने कार को बनाया ‘डांसिंग कार’, फिर रोड पर गाड़ी रोककर लगाया जाम

In Bhopal, stuntmen made a car into a 'dancing car', then stopped the car on the road and jammed it
In Bhopal, stuntmen made a car into a 'dancing car', then stopped the car on the road and jammed it
इस खबर को शेयर करें

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्टंटबाजों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ये मनचले बाइक और कार पर सवार होकर स्टंटबाजी दिखाते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला राजधानी स्थित एयरपोर्ट रोड़ का बताया जा रहा है। जहां बीच सड़क पर गाड़ी रोककर स्टंटबाजों ने डांस किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि, राजधानी भोपाल में बीते दिनों स्टंटबाजों का बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके डांस करने का वीडियो सामने आया था। जहां स्टंटबाजों ने एयरपोर्ट रोड पर बीच सड़क पर गाड़ी रोककर डांस किया और जमकर उत्पात मचाया। इस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला दाता कॉलोनी फ्लाईओवर का बताया जा रहा है। फ्लाईओवर पर काफी देर तक जाम लगे रहने के सैकड़ों गाड़िया जाम में फंसी रही। यह वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है।
बीते दिनों भी शहर के वीआईपी रोड पर भी स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ युवक चलती कार की छत पर सवार होकर डांस कर रहे थे। नशे धुत ये युवक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हुआ था।