बिहार में बेटे-बहू ने पिता का तो पुत्र ने मां का कर दिया मर्डर, एक ही इलाके में दो सनसनीखेज कांड

In Bihar, the son and daughter-in-law murdered the father and the son murdered the mother, two sensational incidents in the same area
In Bihar, the son and daughter-in-law murdered the father and the son murdered the mother, two sensational incidents in the same area
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरपुर: बिहार का मुजफ्फरपुर एक साथ दो कांडों से सिहर उठा। इसके पीछे नशे को ही वजह माना जा रहा है। वैसे तो बिहार में शराबबंदी है, लेकिन इसी के बीच मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में पिता-पुत्र और मां-बेटे जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित करने वाली दो वारदातों को अंजाम दिया गया। पहली वारदात मुशहरी थाना क्षेत्र के गंगापुर मांझी टोला में हुई जहां कलयुगी नशेड़ी बेटे ने पिता की हत्या कर दी। वहीं दूसरी वारदात को मनिका हरिकेश के भुस्सा चौक पर अंजाम दिया गया। यहां नशेड़ी बेटे ने ईंट से कुचल कर अपनी मां को ही मार डाला।

बेटे-बहू ने ही कर दिया मर्डर
मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मणिका हरिकेश पंचायत के मणिका हरिकेश में भूस्सा चौक निवासी बिरजू भगत (50) की हत्या उसके पुत्र ने पत्नी और अन्य के साथ मिलकर पैसों के लिए कर दी। वारदात के बाद उसका पुत्र इंद्रेश कुमार घर से फरार है। वहीं उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान बिरजू के घर में उसका बेटे और बहू के अलावा कुछ बाहरी युवक भी थे। सभी ने घर में खाया-पीया। इसके बाद बिरजू के सोने का इंतजार किया गया। जब वो गहरी नींद में सो गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस कांड में पुलिस ने इंद्रेश की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिरजू की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। इंद्रेश बराबर नशा कर पिता की पिटाई करता था और पैसा लेता था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। बिरजू का शव गांव आने पर उसके रिश्तेदार जनक भगत के पुत्र रोहन ने मणिका मन स्थित श्मशान घाट पर उसे मुखाग्नि दी।

बेटे ने मां को बेरहमी से मार डाला
वहीं दूसरी तरफ गंगापुर गांव में शांति देवी (60 वर्ष) नाम की एक महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से उसके पुत्र मनोज मांझी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रह्लादपुर पंचायत के गंगापुर गांव के मांझी टोला के ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि देर रात शांति देवी का बेटामनोज मांझी मजदूरी कर लौटा। पैसे को लेकर उसका अपने भाई से झगड़ा हुआ। मनोज नशे में धुत था। इसके बाद उसने ईंट से कुचलकर अपनी मां की हत्या कर दी। कोई बीच-बचाव करने नहीं आया, क्योंकि वह बराबर नशा कर घर आता और मारपीट करता था। घटना के बाद उसका भाई घर छोड़कर फरार है। पोस्टमार्टम के बाद शांति देवी का शव गंगापुर आने पर गांव के मांझी समुदाय के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया। थानेदार ने बताया कि हिरासत में लिए गए मृतका के बेटे से पूछताछ की जा रही है। इसे आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।