छत्तीसगढ़ में नाबालिक बच्ची को 4 नशेड़ियों ने बनाया हवस का शिकार, मंदिर से…

इस खबर को शेयर करें

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। बच्ची गुरुवार की शाम सांई मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रही थी। तभी रास्ते में चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। दो युवक रखवाली करते रहे और दो युवकों ने उसके साथ रेप किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

तोरवा क्षेत्र की 13 साल की बच्ची पांचवी कक्षा तक पढ़ी है, और अब पढ़ाई छोड़कर घरेलु काम करती है। गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे वह अपने घरवालों को बताकर मोहल्ले से कुछ दूर सांई मंदिर जाने के लिए निकली थी। जहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह अपने घर आ रही थी। तभी अंधेरे में चार युवक आए और उसे जबरदस्ती रोक लिया।फिर पकड़कर उसे पैदल खेत तरफ सूनसान जगह में ले गए। इस दौरान 2 युवक रखवाली कर रहे थे और दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक भाग निकले थे। इधर, बच्ची के घर नहीं आने से परेशान होकर उसके पिता व परिजन तलाश कर रहे थे। तभी रात करीब 9.30 बजे उन्होंने बच्ची को आते देखा। बच्ची ने आपबीती बताई, तब उसे लेकर परिजन थाना पहुंच गए।

गैंगरेप की खबर सुनते ही हरकत में आई पुलिस
पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की, तब पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची युवकों को पहचानती थी। लिहाजा, पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में देर नहीं लगी। रात में ही अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर उनके घरों पर नजर रखने लगी। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

चिल्लाने पर दबा दिया मुंह

नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि जब लड़कों ने उसे पकड़ कर रोका, तब वह विरोध करने लगी। इस दौरान लड़की के शोर मचाने व चिल्लाने पर युवकों ने उसके मुंह को दबा दिया। फिर उसे पकड़कर खेत की ओर ले गए और गलत काम किया। उनके चंगुल से छूट कर वह डर के कारण भागते हुए अपने घर तरफ आ रही थी। तभी उसके पापा खोजते हुए मिल गए।

पकड़े गए आरोपी
1-सूरज यादव (20 साल) निवासी महमंद थाना तोरवा।
2-महेश पासी (19 साल) निवासी महमंद, थाना तोरवा।
3-सूरज सूर्यवंशी (21 साल) निवासी महमंद थाना तोरवा।
4-दीपक निषाद (27 साल) निवासी महमंद थाना तोरवा

रोजी-मजदूरी व दुकान चलाते हैं आरोपी युवक
पुलिस ने बताया कि पकड़ गए युवक सूरज यादव रोजी-मजदूरी करता था। महेश पासी भी कबाड़ बिनने का काम करता था। तीसरा आरोपी सूरज सूर्यवंशी मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। वहीं दीपक निषाद पान ठेले की दुकान चलाता था।