छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने ₹5 लाख की इनामी कमांडर समेत 4 नक्सलियों को किया अरेस्ट

In Chhattisgarh, security forces arrested 4 Naxalites including a commander carrying a bounty of ₹5 lakh
In Chhattisgarh, security forces arrested 4 Naxalites including a commander carrying a bounty of ₹5 lakh
इस खबर को शेयर करें

बीजापुर। जिले में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने 5 लाख की इनामी महिला नक्सली समेत समेत 4 नक्सलीयों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों पर हत्या, आईईडी ब्लास्ट, रोड काटना, पाम्पलेट लगाना, लेवी वसूली करने जैसे कई गंभीर आरोप है.

बता दें कि बीजापुर समेत सभी नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज डीआरजी बीजापुर, थाना भैरमगढ़-मिरतुर और CAF की 15वीं वाहिनी की संयुक्त टीम केशकुतुल और जप्पेमरका के पहाड़ी जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान पुलिस को देख ये नक्सली जंगलों में छिपते और भागते नजर आए. इस दौरान पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 5 लाख की इनामी महिला नक्सली सहित 4 नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से विस्फोटक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पाम्पलेट और बैनर बरामद किया है.

जानकरी के मुताबिक, सभी महिला नक्सली काफी समय से सक्रिय थे. इन सभी के खिलाफ थाना भैरमगढ़ और मिरतुर में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है.