मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली में अपराध से तौबा करते हुए गांव रामनगर निवासी एक अपराधी ने थाने में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। इस दौरान उसके साथ ग्राम प्रधान के अलावा गांव के मौजूद लोग भी मौजूद रहे।
गांव रामनगर निवासी राजवीर के खिलाफ खतौली समेत विभिन्न थानों में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। तमंचा फैक्टरी के एक मुकदमे में राजवीर वांछित चल रहा था। पमनावली चौकी प्रभारी ने वांछित की तलाश में दबिश दी। आरोपी राजवीर गांव के जिम्मेदार लोगों और ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंचा। उसने अपराध से तौबा करते हुए सरेंडर कर दिया।
उसने एक प्रार्थना पत्र पुलिस को देते हुए कहा कि वह आगे की जिंदगी एक अच्छे नागरिक की तरह से गुजर बसर करेगा और कोई भी अपराध नहीं करेगा। जिससे उसके परिवार तथा गांव का नाम खराब हो। पुलिस ने ग्रामीणों के सामने ही उसको हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है।