मुजफ्फरनगर में सांड ने किसान को पटक-पटककर मारा, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। खेत पर चारा लेने गए किसान को सांड ने पटककर मार डाला। किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। कई घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुला। शनिवार सुबह तितावी निवासी किसान राजसिंह पुत्र जयसिंह पशुओं का चारा लेने खेत में गए थे। वहां मौजूद एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाकर सांड को भगाया, तब तक किसान की मौत हो चुकी थी।

कुछ ही देर में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राज सिंह का शव आइपीएल शुगर मिल तितावी के निकट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। किसानों का आरोप था कि सांड उनकी फसलों को तो तबाह कर ही रहे हैं, अब किसानों की जान भी लेने लगे हैं। इससे पहले भी बेसहारा पशु कई लोगों को हमला कर घायल कर चुके हैं। इसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जाम की सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गये। उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा, सीओ फुगाना सरद चंद शर्मा जाम स्थल पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी ने सभी बेसहारा पशुओं को गोशाला में भिजवाने के आश्वासन के साथ मृतक आश्रित को किसान निधि से पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खुला और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।