मुजफ्फरनगर में देर शाम वहलना बाईपास पर लगा रहा जाम, घंटों फंसे रहे लोग

In Muzaffarnagar, there was a jam on the Whalna bypass late in the evening, people were stuck for hours
In Muzaffarnagar, there was a jam on the Whalna bypass late in the evening, people were stuck for hours
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के वहलना बाईपास पर रविवार देर शाम जाम लग गया। वहलना बाईपास से मेरठ की ओर करीब दो किलोमीटर तक जाम लगने से परेशानी खड़ी हो गई। पुलिस ने मशक्कत कर जाम पर काबू पाया।

मुजफ्फरनगर शहर से हाईवे पर निकलने के लिए वहलना कट बना हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में वाहन जाते हैं। रविवार देर शाम हाईवे पर बड़ी संख्या में ट्रकों की आवाजाही होने के कारण कट पर अव्यवस्था फैल गई, जिससे मेरठ की तरफ जाने वाले ट्रकों को हाईवे पर आने वाले वाहनों को रास्ता देने के लिए रुकना पड़ा। इस बीच छोटे वाहन भी जाम में फंस गए। इस कारण दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी होने से यातायात व्यवस्था बिगड़ गयी। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ की तरफ जा रहे वाहन करीब आधे घटे तक जाम में फंसे रहे। शहर कोतवाली पुलिस जाम खुलवाने के लिए बाईपास पर पहुंची। मशक्कत के बाद करीब 9:45 बजे यातायात व्यवस्था बनाई गई और जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया।