मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के लिपिक के साथ अभद्रता, सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़

Indecency with Muzaffarnagar Development Authority clerk, tampering with government documents
Indecency with Muzaffarnagar Development Authority clerk, tampering with government documents
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के लिपिक के साथ अभद्रता, सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपित का आपराधिक रिकार्ड खंगालना शुरू किया है।

लिपिक की शिकायत पर एमडीए के सचिव ने एसएसपी से जांच कराए जाने का आग्रह किया है। दरअसल, मामला इसी वर्ष फरवरी माह का है। कस्बा निवासी अशोक कुमार मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में लिपिक है, जो खतौली विकास क्षेत्र में तैनात थे। लिपिक ने एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद को दी शिकायत में कहा कि वह 18 फरवरी को कार्यालय में कार्य कर रहा था। तभी खतौली क्षेत्र का एक व्यक्ति आया और अनेक दस्तावेजों के आधार पर उसके साथ अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर धमकियां देता हुआ फरार हो गया। लिपिक का आरोप है कि यह व्यक्ति खतौली नगर क्षेत्र में लोगों को प्राधिकरण में शिकायत कर अवैध रुप से रंगदारी वसूलता है। एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद ने मामले को लेकर एसएसपी से कार्रवाई का आग्रह किया है। दो माह बाद शिकायत पत्र खतौली थाने पहुंचा तो जांच-पड़ताल शुरू की गई। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित व्यक्ति का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उसके बाद नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।