बिहार में ज्वेलरी शोरूम के मालिक पर हथौड़े से हमला, लूटपाट कर बिहार भागा बदमाश

Jewelery showroom owner attacked with hammer in Bihar, miscreant fled to Bihar after looting
Jewelery showroom owner attacked with hammer in Bihar, miscreant fled to Bihar after looting
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम के मालिक को लूटपाट के दौरान सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बताया है कि इस लूटपाट के दौरान एक निजी सुरक्षा गार्ड ने शोरूम मालिक पर हथौड़े से हमला किया। इस हमल के दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी गार्ड पवन दास को बिहार के खगड़िया जिले से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि लूटपाट की घटना साउथवेस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बुधवार को हुई।

शुरुआती जांच-पड़ताल के दौरान पता चला है कि आरोपी गार्ड कर्ज में था। हमले में शोरूम के मालिक को गंभीर चोट लगी है। इस अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी गार्ड बिहार भाग गया था। पुलिस ने उसके पास से लूटपाट की सभी चीजें बरामद कर ली हैं।