- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एनकाउंटर इंटेलिजेंस और हरियाणा पुलिस के साथ किए ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों शूटर को हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एनकाउंटर इंटेलिजेंस, गुरुग्राम एसटीएफ और नूंह पुलिस ने सोमवार देर रात ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि टीम सोमवार रात को नूंह सदर थाना क्षेत्र के गांव पल्ला पहुंची थी, जहां टीम की शूटर से मुठभेड़ हो गई. शूटर ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर दी. इसके बाद टीम की जवाबी कार्रवाई में शूटर पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों का दबोच लिया. घायल शूटर का नूंह के सीएचसी में इलाज किया जा रहा है.
जानकारी मिली है कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गए शूटर रोहतक के एक बड़े मामले में लंबे वक्त से वांछित था. अभी मामले की आगे जांच की जा रही है.