अभी अभीः भीषण हादसे से दहला देश 13 बच्चों समेंत 15 की मौत, मच गया हाहाकार

Just now: A horrific accident shook the country, 15 including 13 children died, there was an outcry.
इस खबर को शेयर करें

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार दोपहर हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 13 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 10 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि उनकी हालात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। वे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे।

हादसे वाली नाव को क्रेन से बाहर निकाला गया

जिला शिक्षा अधिकारी बोले- घूमने के लिए परमिशन नहीं ली गई थी
वडोदरा जिला शिक्षा अधिकारी राकेश व्यास ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी है कि स्कूल ने घूमने के लिए परमिशन नहीं ली थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

हादसे में बचा बच्चा बोला- मैं पाइप पकड़कर बाहर आया
नाव पर सवार एक बच्चे ने कहा- ‘हमारी नाव डूब गई। मैं पाइप पकड़कर बाहर आया। नाव में 30 बच्चें और 3 मैडम थीं। हमें लाइफ जैकेट नहीं दिए गए।’

शहर के सभी स्कूलों को कल बंद करने की अपील
वडोदरा पेरेंट्स एसोसिएशन ने हरणी लेक में हुई इस घटना के चलते कल शहर के सभी स्कूलों को बंद करने की अपील की है।

CM ने मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता की घोषणा की
हरणी झील हादसे के बाद राहत-बचाव एवं उपचार कार्य जारी है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की है। CM भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है।