अभी अभीः शपथ ग्रहण के बीच कश्मीर बस पर बडा आतंकी हमला, 9 की मौत, 33 घायल-जानें ताजा हालात

Just now: Big terrorist attack on Kashmir bus amidst oath taking ceremony, 9 killed, 33 injured - know the latest situation
Just now: Big terrorist attack on Kashmir bus amidst oath taking ceremony, 9 killed, 33 injured - know the latest situation
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले के बाद बस पलट और गहरी खाई में जा गिरी। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा के मुताबिक, इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 33 तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस शिव खोड़ी मंदिर के पास रानसू से जम्मू के कटरा शहर जा रही थी। जम्मू-कश्मीर के नंबर वाली इस बस में कई तीर्थयात्री सवार थे। मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें पहुंच गई हैं।

रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया, ‘शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस ड्राइवर ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो गया है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है, लेकिन ये यात्री स्थानीय नहीं हैं। शिव खोड़ी तीर्थस्थल को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।’

दो नकाबपोश आतंकियों ने किया हमला
अभी तक की रिपोर्टों के मुताबिक, चेहरे पर नकाब लगाए दो आतंकवादियों ने कंडा चंडी मोड़ के पास बस ड्राइवर पर गोली चलाई। इसके बाद बस नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरी। यह इलाका रियासी और राजौरी जिले के बॉर्डर पर पड़ता है और पहले भी यहां आतंकवादियों के छिपे होने की खबरें आती रही हैं। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बल बचाव अभियान में जुटे हैं।