अभी अभीः सिसौली में संजीव बालियान फिर लगाया उद्घाटन का पत्थर, बोलेः इस बार…

Just now: Sanjeev Baliyan again laid the inauguration stone in Sisauli, said: This time...
Just now: Sanjeev Baliyan again laid the inauguration stone in Sisauli, said: This time...
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान व पूर्व विधायक उमेश मलिक का सिसौली में जोरदार स्वागत किया गया। बालियान ने कहा की सिसौली में एक सप्ताह पूर्व लगाया गया विकास कार्यों का पत्थर तोडऩे वालों को धन्यवाद देता हूं। उनके पत्थर तोड़ने के कारण सभी को पता लग गया कि सिसौली क्षेत्र में सड़कें बनवाई जा रही हैं। ऐसा करने वालों से कोई शिकायत नहीं है। उल्टे विकास की गति और तेज होगी।

एक बार फिर भाकियू मुख्यालय नगरी में पहुँचकर डा. संजीव बालियान ने सिसौली में वाल्मीकि मोहल्ले में बरात घर का शिलान्यास किया। कहा कि समाज की एकजुटता के कारण ही उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। साथ और समर्थन देने के लिए सभी का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विरोध करने या फिर शिलापट तोडऩे से विकास की गति नहीं रूकेगी। यह क्षेत्र पहले भी काफी पिछड़ा हुआ है। अब और पिछडऩे नहीं देंगे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक उमेश मलिक ने भी संबोधित किया। इस दौरान नरोत्तम, यशपाल बालियान, नितिन बालियान, नीटू मुखिया, देशपाल बंजी, सुरेश सिंघल, योगेश बालियान आदि उपस्थित रहे।