अभी अभीः ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल का खोल डाला सारा कच्चा चिटठा, पूरा देश हैरान

Just now: Thug Sukesh Chandrashekhar opened all the raw bags of Kejriwal, the whole country was shocked
Just now: Thug Sukesh Chandrashekhar opened all the raw bags of Kejriwal, the whole country was shocked
इस खबर को शेयर करें

Sukesh Chandrasekhar accuses Arvind Kejriwal and AAP: ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की एक और चिट्ठी सामने आई है और उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

किसी दबाव में नहीं कर रहा खुलासे: सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी लगातार सवाल उठा रहे हैं कि मैंने यह अब क्यों किया, क्यों नहीं मैंने ईडी और सीबीआई के सामने यह बात उठाई. जवाब देना चाहता हूं कि मैंने यह खुलासे पहले इसलिए नहीं किए, क्योंकि मैं लगातार सारी बातों को इग्नोर करता रहा था. लेकिन, जब लगातार जेल प्रशासन की तरफ से मुझे धमकियां मिलने लगी और मुझ पर गोवा व पंजाब चुनाव के दौरान फंड मुहैया करने का दबाव बनाए जाने लगा तो मैंने फिर ऐसा करने का मन बनाया. कानून के अनुसार ही इस मामले में आगे बढ़ रहा हूं, भाई यह किसी के कहने पर या दबाव देने पर नहीं कर रहा हूं.’

चुनाव के लिए फंड मुहैया कराने का लगाया आरोप

चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने आगे लिखा, ‘केजरीवाल जी यह बताइए कि क्यों मिस्टर जैन लगातार मुझसे कह रहे थे कि जो शिकायत मैंने संदीप गोयल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में फाइल की है वह वापस ले लूं. क्यों मुझे इस बात के लिए धमकी दी जा रही थी कि मैं चुनाव के लिए फंड मुहैया कराऊ. अगर आप सच्चे हो तो जांच से क्यों डर रहे हो.’

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने लेटर में आगे लिखा, ‘केजरीवाल जी, मनीष जी ने कहा है कि मैं यह सब इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मेरे मामले में मेरी मदद की जा रही है? मुझे इसका उत्तर देते हुए खुशी होगी कि दुर्भाग्य से, यह बहुत गलत है, क्योंकि मुझे किसी की मदद के लिए कोई दिलचस्पी नहीं है और सौभाग्य से मैं अपना ध्यान बेहतर तरीके से रख सकता हूं और मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं है. इसलिए कृपया मुद्दे को भटकाने की कोशिश ना करें और जवाब दें.’

सुकेश ने आगे लिखा, ‘केजरीवाल जी आपके प्रवक्ता सौरभ जी और आतिशी जी पूछ रही है कि सुकेश कौन है, बहुत लोग नहीं जानते और उनसे पूछना कि अगर मैं राजा सत्यवादी हरिश्चंद्र हुआ तो.’ उसने कहा, ‘केजरीवाल जी मैं जवाब देता हूं. आप के मुताबिक बहुत सारे लोग हैं जो सुकेश को नहीं जानते हैं. तो मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं कि अगर मैं कुछ भी नहीं हूं तो आप क्यों हमसे डरे हुए हैं. बचाव की मुद्रा में क्यों है. मैं सत्यवादी हरिश्चंद्र नहीं, लेकिन आप और आपके लोग हैं तो सारे सवालों के सही-सही जवाब दें.’

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने लेटर में आगे लिखा, ‘केजरीवाल जी जीत के सपने देखना छोड़ दीजिए, क्योंकि अब लोगों को आपका ड्रामा आपका झूठ सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है. केजरीवाल जी मुझे धमकाना बंद करिए और मुझे प्रलोभन देना बंद करिए. मुझे आपके किसी भी ऑफर में अब कोई दिलचस्पी नहीं है मैं पीछे नहीं हटूंगा. मेरी कोशिश होगी कि लेनदेन को कोर्ट के सामने लाया जा सके. शुक्रगुजार हूं कि 2016 से अब तक मैंने सारे रिकॉर्ड रखे हुए हैं.’

सुकेश ने कहा, ‘आखिरी मैं केजरीवाल जी आपसे कहना चाहता हूं कि आप और आपके सहयोगी मुझे उकसाना बंद करें, क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि मैं कुछ और पर्सनल चीजें सामने ले आऊं, जिसकी वजह से आप और मिस्टर जैन बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे. और आपको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं. इसलिए, कृपया शिष्टाचार बनाए रखें और जांच का जवाब दें. और मेरे व्यक्तित्व और अखंडता के बारे में बात करने के बजाय सच्चाई को स्वीकार करें.