केजरीवाल की मुश्किलों के बाद पत्नी सुनीता का क्रोध, विनाश हो जाए… हमेशा अब यही प्रार्थना

Kejriwal's wife Sunita's anger after his troubles, let there be destruction... this is her prayer now
Kejriwal's wife Sunita's anger after his troubles, let there be destruction... this is her prayer now
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलों बढ़ गईं हैं। एक तरफ जहां उनकी जमानत रुक गई तो दूसरी तरफ सीबीआई ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पति की मुश्किलों को बढ़ते देख मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी गुस्से में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसे जाहिर करते हुए कहा है कि वह अब सबकी सद्बुद्धि के लिए नहीं तानाशाह के विनाश के लिए प्रार्थना करेंगी।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बुधवार को सीबीआई ने राउज ऐवेन्यू अदालत परिसर में गिरफ्तार कर लिया। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। इस दौरान अदालत में मौजूद रहीं सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार सुबह अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने अब अपनी प्रार्थना बदलने का फैसला किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।’

इससे पहले बुधवार को भी सुनीता केजरीवाल ने कहा पति की जमानत पर रोक और सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी को तानाशाही और इमरजेंसी करार दिया। उन्होंने एक्स पर कहा, ’20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ईडी ने स्टे लगवा लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया। और आज गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। ये कानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।’

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा है कि केजरीवाल पर अत्याचार किया जा रहा है, लेकिन वह झुकने वाले नहीं। उन्होंने केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा कहा, ‘ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है अरविंद केजरीवाल झुकेगा नही जितना मर्जी अत्याचार कर लो। ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ्तारी BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरपयोग है। आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले आप का नाम भी जालिम में लिखा जाएगा।’