लालू यादव ने 77वें जन्मदिन पर काटा 77 पाउंड का केक, परिजनों और समर्थकों के साथ बनाया बर्थडे

Lalu Yadav cut a 77 pound cake on his 77th birthday, celebrated his birthday with family and supporters
Lalu Yadav cut a 77 pound cake on his 77th birthday, celebrated his birthday with family and supporters
इस खबर को शेयर करें

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने 77वां जन्मदिन 77 पाउंड का केक काटकर मनाया। इस मौके पर पत्नी राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य समेत आरजेडी नेता और समर्थक मौजूद रहे। इस मौके पर लालू को तमाम पार्टी नेताओं, समर्थकों ने जन्मदिन की बधाईयां दीं। ये आयोजन 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हुआ।

इससे पहले आरजेडी के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ लालू के बर्थडे का जश्न मनाया। इस मौके पर पैसे बांटे गए, मिठाई खिलाई गई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने डांस भी किया। पटना स्थित आरजेडी मुख्यालय को रंगीन लाइटों से सजाया गया है। और पार्टी दफ्तर में भी जश्न का माहौल है। बड़ी तादाद में लालू को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

इससे पहले घर पर भी बीती रात लालू ने अपने पोते-पोतियों और परिवजनों के साथ केक काटकर जन्मदिन बनाया। जिसकी तस्वीरें तेज प्रताप ने अपने एक्स पर पोस्ट की हैं।