मुजफ्फरनगर में मिहिर भोज मामले को लेकर लगाया जाम पथराव के बाद लाठीचार्ज

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। सम्राट मिहिर भोज को गूर्जर बताए जाने के मुद्दे को लेकर करणी सेना के सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन कर सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम को खुलवाने प्रयास किया तो युवाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड को तितर बितर कर दिया।

सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर अपना सम्राट बताते है। लेकिन अब राजपूत समाज ने सम्राट मिहिर भोज को राजपूत बताते हुए अपना दावा ठोक दिया। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का आनावरण करने आए। नोएडा में गुर्जर व राजपूत समाज के लोगों ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके मामले को ठंडा करने का प्रयास किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों के पूर्वज एक रहे हैं इसलिए इस विवाद को तूल नहीं दिया जाएगा। क्योंकि गुर्जर व राजपूत दोनों में गौत्र भी एक है और पूर्वज भी दोनों के एक है। इसलिए दोनों ने सम्राट मिहिर भोज को अपना मानते हुए मामले को ठण्डा कर दिया था। इसके बावजूद आज मुजफ्फरनगर में युवाओं ने इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर दिया। सहारनपुर रोड़ पर राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने सहारनपुर हाइवे को जाम कर दिया। जब पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो युवाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। प्रदर्शकारियों के पत्थरबाजी करने के बाद पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।