हिमाचल चुनाव में जमकर शराब और कैश का बोलबाला, चुनाव आयोग ने की करोड़ों की जब्ती

Liquor and cash dominated in Himachal elections, Election Commission seized crores
Liquor and cash dominated in Himachal elections, Election Commission seized crores
इस खबर को शेयर करें

Himachal Pradesh Election 2022: राज्य पुलिस, एक्साइज और माइनिंग विभाग ने मिल कर अभियान चलाया. इसमें 21 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी और गहने जब्त किए हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद से ये बरामद की जा रही है. चुनाव विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार (2 नवंबर) को इस बात की पुष्टि की.अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो इस दौरान में पांच लाख रुपये नकद और करीब 1215.470 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. अवैध शराब की कीमत 1 लाख 90 हजार 069 रुपये बताई जा रही है. राज्य में अलग-अलग जगहों पर पुलिस जांच के दौरान ये सारी चीजें जब्त की गई.

इनकम टैक्स विभाग ने की घेराबंदी
चुनाव विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की घेराबंदी में जांच के दौरान 44 लाख 11 हजार 232 रुपये का सोना और 2 करोड़ 15 लाख 90 हजार रुपये कैश भी जब्त किए गए हैं. एक्साइज विभाग ने 20176.965 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है, जिसकी बाजार की कीमत 45 लाख 91 हजार 318 बताई जा रही है.

अलग-अलग लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के तरफ से अब तक 21 हजार 20 लाख 09 हजार 640 रुपये की अवैध शराब, कैश और ड्रग्स जब्त किया गया है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को भी सामने आया था और पुलिस ने कार्रवाई की थी. पुलिस ने सभी शराब, नकदी और जेवर जब्त कर लिए हैं.
सोमवार को भी जब्ती हुई

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से, पुलिस, एक्साइज और माइनिंग विभागों ने 18 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी और ज्वेलरी जब्त किए थे. अलग-अलग लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी की तरफ से 18 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त किया.

उस दौरान पुलिस विभाग के तरफ से राज्यभर में अलग-अलग जगहों पर की गई जांच के दौरान 31 लाख रुपये कैश 2,109 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 6,16,832 रुपये थी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.