मुजफ्फरनगर में कम मतदान ने बढ़ाई मुसीबत, मुस्लिम बूथों पर भीड, हिंदू बूथ पडे रहे खाली, हिसाब किताब में जुटे…

Low voting increased the problem in Muzaffarnagar, crowd at Muslim booths, Hindu booths remained vacant, people were busy in accounting...
Low voting increased the problem in Muzaffarnagar, crowd at Muslim booths, Hindu booths remained vacant, people were busy in accounting...
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा में इस बार 10.15 प्रतिशत वोट कम पडे है, इस बार मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में 58.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि मुजफ्फरनगर जिले में 60.2 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमे दो विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा से जुडी हुई है।

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में पिछली बार के मुकाबले 10 प्रतिशत कम 58.5 प्रतिशत कम मतदान हुआ। पिछली बार मुज़फ्फरनगर लोकसभा के लिए मत प्रतिशत 68 प्रतिशत रहा था।इस लोकसभा में सरधना विधानसभा में सबसे कम 52.22 प्रतिशत वोट पडे है, जबकि खतौली विधानसभा पर सबसे ज़्यादा 61.39 प्रतिशत वोट पड़े है।

देर रात जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभा सीटों का मत प्रतिशत भी घोषित किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर जिले में 60.02 प्रतिशत मतदान होने की घोषणा की गई, जबकि मुजफ्फरनगर लोकसभा में 58.5 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले लोकसभा चुनाव से 10 प्रतिशत कम है।

विधानसभा वार मत प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया गया कि बुढ़ाना विधानसभा में 60.72 प्रतिशत, चरथावल विधानसभा में 61.02 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा में 57.42 प्रतिशत, खतौली विधानसभा में 61.39 प्रतिशत, पुरकाजी विधानसभा में 59.88 प्रतिशत व मीरांपुर विधानसभा में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ। अब 4 जून को ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के पश्चात सामने आएगा।

मुस्लिम इलाकों में सुबह से भीड़, हिंदू बाहुल्‍य बूथ रहे खाली

सुबह से ही मुस्लिम बहुलता वाले क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आई तो जाट कॉलोनी के निकट छोटू राम कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर इक्का-दुक्का ही मतदाता पहुंच रहे थे। हालांकि नई मंडी क्षेत्र और गांधी कॉलोनी में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

जिला मुख्यालय के अलावा बुढ़ाना, जानसठ, मीरापुर, पुरकाजी, चरथावल आदि कस्बों और गांव में मतदाताओं में उत्साह के साथ मतदान करने की रुचि नजर आई।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव कुटबी में, सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने जैन कन्या पाठशाला में, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मालवीय इंटर कालेज, रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने साउथ सिविल लाइंस में मतदान किया है।