हरियाणा में बड़ा हादसा, बिजली की चपेट में आने से एक कावड़िया की मौत, 4 घायल

इस खबर को शेयर करें

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के गांव नगला मेघा में शुक्रवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादास उस वक्त हुआ जब कुछ लोग महाशिवरात्रि पर शहर में रैली निकाल रहे थे। इस दौरान डीजे की गाड़ी पर खड़े होकर डांस कर रहे एक युवक का हाथ बिजली का लाइन से टकरा गया।

जानकारी के मुताबिक, इस रैली में डीजे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें बच्चों के अलावा बुजुर्ग और युवा भी शामिल थे। इस दौरान कुछ युवक डीजे की गाड़ी में लगे स्पीकर के ऊपर बैठकर नाच रहे थे। फेरी की गाड़ी गांव की हर गली से गुजर रही थी। इसी दौरान डीजे के स्पीकर पर बैठे एक युवक का हाथ ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया और करंट लगने से युवक वहीं पर गाड़ी से नीचे गिर गया।

स्पीकर पर बैठा दूसरा लड़का भी उसकी चपेट में आ गया। उन दोनों के अलावा गाड़ी में सवार तीन अन्य युवक भी करंट का शिकार हो गए। बिजली की चपेट में आए युवक की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हैं।