बड़ा सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर; 13 लोगों की मौत-मचा हाहाकार

Major road accident, bus full of pilgrims collides with truck; 13 people dead-cause chaos ensues
Major road accident, bus full of pilgrims collides with truck; 13 people dead-cause chaos ensues
इस खबर को शेयर करें

हावेरी (कर्नाटक)। Karnataka Pilgrims Bus Accident कर्नाटक के हावेरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ब्यादगी तालुक में शुक्रवार तड़के एक मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीर्थयात्रा से लौट रहे थे सभी लोग
पुलिस ने बताया कि पीड़ित शिवमोगा के रहने वाले थे और देवी यल्लम्मा के दर्शन के लिए तीर्थयात्रा के बाद बेलगावी जिले के सवादट्टी से लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस चालत को नींद आने से दुर्घटना होने का संदेह
पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस के चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।