हरियाणा में भयंकर आग: कपड़े के गोदाम में लाखों का माल राख, 11 फायर टेंडर बुझाने में जुटे

Massive fire in Haryana: Goods worth lakhs burnt to ashes in clothes warehouse, 11 fire tenders engaged in extinguishing the fire
Massive fire in Haryana: Goods worth lakhs burnt to ashes in clothes warehouse, 11 fire tenders engaged in extinguishing the fire
इस खबर को शेयर करें

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में सोमवार सुबह आगजनी की बड़ी घटना हुई है। पानीपत के वार्ड नंबर 16 के विकास नगर एरिया की गली नंबर 23 स्थित कपड़े के वेस्ट के गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना सोमवार अल सुबह की है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। हालांकि आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि दमकल कर्मियों को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से गोदाम में रखा वेस्ट कारोबारी का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि अल सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच लगी थी। वेस्ट कारोबारी विनोद गर्ग को इसकी सूचना गोदाम मालिक ने सुबह करीब 4:00 बजे दी। अब तक दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है लेकिन आज पर काबू नहीं पाया जा सका है।

फिलहाल भी आग इतनी भीषण है कि उसने आसपास के घरों की दीवारों को भी तपा दिया है। गोदाम की कंक्रीट की छत भी गिरने वाली है। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी, उसे समय गोदाम के अंदर कोई नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।