मुजफ्फरनगर के खतौली में क्षय रोगियों के लिए डाट सेंटर से लोगों की भारी मदद, घर के पास ही बेहतर इलाज

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। खतौली में क्षय रोगियों के लिए कस्बे और देहात क्षेत्र में डाट सेंटर मददगार हैं। घर के पास ही डाट सेंटर पर क्षय रोगियों को बेहतर इलाज मुहैया होता है। इन डाट सेंटर पर रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां दी जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ टीबी के रोगियों के इलाज में योगदान पर डाट सेंटर के चिकित्सकों को पुरस्कार भी मिल चुका हैं।

क्षय रोगियों के संपूर्ण इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। गुरुवार को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। इसके बाद टीबी रोगियों की खोज शुरू की गई। स्वास्थ्य विभाग ने क्षयग्रस्त रोगियों को रोग के संभावित लक्षण दिखाई देने पर सरकारी चिकित्सक से ही उपचार कराने की सलाह दी है। क्षय रोगियों को उनके घर के पास ही बेहतर उपचार दिलाने के लिए डाट सेंटर बनाए गए हैं। डाट सेंटर से रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध होती हैं। कस्बे में क्षय रोगियों के उपचार के लिए लगभग छह डाट सेंटर है। इनमें डा. शाहनवाज कुरैशी, डा. बिल्लू, डा. राजकुमार, डा. जोशी, डा. सीताराम, डा. इश्तियाक, डा. श्याम समेत नौ चिकित्सकों की देखरेख में क्षय रोगियों का इलाज होता है। डाट सेंटर क्षेत्र में मिलने वाले रोगियों को यहीं से नि:शुल्क दवाइयां दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के साथ योगदान पर डाट सेंटर के चिकित्सक डा. शाहनावज कुरैशी को पुरस्कार मिल चुका है।