मुजफ्फरनगर की जानसठ नगर पंचायत में धरने पर अलग बैठे सपा नेता

SP leaders sitting separately on dharna in Jansath Nagar Panchayat of Muzaffarnagar
SP leaders sitting separately on dharna in Jansath Nagar Panchayat of Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जानसठ नगर पंचायत में चल रहे धरने में एक नया मोड़ आ गया है। कस्बे के सपा नेता व नगर पंचायत के सदस्य अब्दुल्ला कुरैशी भी अलग दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। वह प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे हैं।

नगर पंचायत में चल रहे नपं सदस्यों के धरने में नया मोड़ आ गया है। जब एक अन्य सपा नेता व नपं सदस्य अब्दुल्ला कुरैशी भी प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग को लेकर दूसरे सभासदों के पास ही अलग धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटालों की जांच की जाए। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास बनवाने को लेकर बीस से पचीस हजार रुपये तक लाभार्थियों से लिए हैं। कई लाख का गोलमाल किया गया है। सूत्रों की माने तो धरने पर बैठे एक सदस्य ने दो बार अपनी पोतियों के नाम पर सामूहिक विवाह का लाभ ले लिया है, जबकि सालों गुजरने के बाद आज भी उनकी पोतियों की शादी नहीं हुई है। अब्दुल्ला कुरैशी ने बताया कि कुछ लोग खुद भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का दम भर रहे हैं। दूसरी ओर, धरने पर बैठे सभासदों ने बताया कि उनका धरना भाजपा के खिलाफ न होकर केवल नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उनके इस धरने को किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ न समझा जाए। नगर पंचायत प्रांगण में सदस्यों के अलग-अलग धरना को लेकर कस्बे में चर्चा है, जबकि एक नपं सदस्य चेयरमैन के खिलाफ धरने पर बैठा था और फिर मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में चेयरमैन की गाड़ी में बैठकर लखनऊ में दिखाई दिया।