Milk Benefits: दूध में पीसकर मिला दें ये एक चीज, मिलेंगे इतने फायदे कि आप भी कहेंगे-‘क्या बात’

Milk Benefits: Mix this one thing by grinding it in milk, you will get so many benefits that you will also say - 'What's the matter'
Milk Benefits: Mix this one thing by grinding it in milk, you will get so many benefits that you will also say - 'What's the matter'
इस खबर को शेयर करें

Benefits Of Chironji With Milk: दूध को कम्पलीट फूड कहा जाता है क्योंकि इसमें लगभग सभी तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं. इससे हमारा शरीर तंदरुस्त रहता है. अगर हम दूध के साथ चिरौंजी का भी सेवन करेंगे तो इसकी न्यूट्रीशनल वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. चिरौंजी का इस्तेमाल आमतौर पर खीर या मिठाइयों का टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि अगर चिरौंजी को पीसने के बाद दूध में मिलाकर पिएंगे तो ये हमारे लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है.

Lal Singh Chaddha ने कमाए सिर्फ इतने करोड़, Aamir Khan हुए ढेर

दूध में चिरौंजी मिलाकर पीने के फायदे

1. बॉडी टॉक्सिंस होंगे बाहर
चिरौंजी के बीज दिखने में भले ही छोटे हों, लेकिन ये हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. इस ड्राई फूड और दूध को मिलाकर खाने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते जिससे बॉडी की सफाई हो जाती है.

Alia Bhatt बदलने वाली हैं अपना नाम, अब इस नए नाम से जानेंगे फैंस

2. डायरिया में मददगार
अगर आपको दस्त हो जाए तो चिरौंजी आपकी लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यूं तो आप इसे खिचड़ी में मिलाकर पी सकते हैं. अगर दूध और चिरौंजी के पाउडर को एकसाथ पिएंगे तो ऐसी परेशानी पेश नहीं आएगी.

box office पर taapsee pannu की ठुकाई, टिविट करके बिलबिलाई

3. इम्यूनिटी होगी बूस्ट
कोरोना वायरस महामारी के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने को लेकर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है, ऐसे में दूध और चिरौंजी का कॉम्बिनेशन आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में काफी मददगार साबित हो सकता है

Team India के लिए लकी चार्म बने Deepak Hooda, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

4. डायबिटीज में फायदेमंद
जो लोग डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें अक्सर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने की चिंता लगी रहती है. चूंकि चिरौंजी में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है, इसलिए ये मधुमेह के रोगियों के लिए ये असरदार है.

42 की Nargis Fakhri ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में शेयर की फोटो, देख उड़े होश

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.aaj ki NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Urfi Javed पर लोगो ने फेंके पत्थर, Urfi ने बना ली उनकी भी ड्रेस