सहेली को भूत बनकर डराने के लिए नाबालिग ने की आत्महत्या, जानें सनसनीखेज मामला

Minor commits suicide to scare friend by pretending to be a ghost, know the sensational case
Minor commits suicide to scare friend by pretending to be a ghost, know the sensational case
इस खबर को शेयर करें

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन दिन पहले आठवीं मंजिल से कूद कर छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया था। मामले में अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल नाबालिग छात्रा ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर ली ताकि वो अपनी सहेली को भूत बनकर डरा सके। मामला शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भिंड रोड स्थित सुमेर गैलेक्सी का है। जहां तीन दिन पहले आठवीं मंजिल से कूद कर छात्रा ने सुसाइड की थी। मामले में अब पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। छात्रा ने अपने मोबाइल मैसेज में अपनी मानसिक परेशानी के बारे में जिक्र किया है। जिसमें उसने लिखा है कि उसका कोई दोस्त नहीं है किसी सहेली से उसकी अनबन भी चल रही थी, इस सहेली को उसने भूत बनकर डराने की बात भी अपने आखिरी मैसेज में लिखी है। साथ ही अपनी सहेली को गुड बाय भी कहा है।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात को गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूद कर कक्षा 9 की छात्रा वर्षा ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस इसे सुसाइड का केस मान कर चल रही थी, लेकिन इसके पीछे का कारण पुलिस तलाश रही थी, जबकि घर वालों ने दावा किया था कि उनकी लड़की आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उन्होंने लड़की के सिर में चोट नहीं लगने की वजह को भी संदेहास्पद माना था। ऐसे में पुलिस को जो जानकारी हाथ लगी उस आधार पर पुलिस अब मृतक छात्रा की सहेली से पूछताछ करेगी। नाबालिग छात्रा की मौत के मामले में अभी और भी कई चौकाने वाले अपडेट सामने आ सकते है।