वेस्ट यूपी दिल्ली और एनसीआर में हुई मानसून की एंट्री, इन जिलों में होगी बारिश

Monsoon entry in West UP Delhi and NCR these districts will rain
Monsoon entry in West UP Delhi and NCR these districts will rain
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। देश में लगातार मौसम का मिजाज बदला रहा है. इस बार मॉनसून समय से पहले कई राज्यों में दस्तक दे चुका है. पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड के कई हिस्सों में बारिश (Monsoon Forecast) हो सकती है. दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की वजह (Delhi Weather Forecast)से पारा अधिक नहीं चढ़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. वहीं आज गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को केरल पहुंच गया और इसी के साथ भारत की किसान आधारित अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण वर्षा ऋतु की शुरुआत हो गई. वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बादल छाए रह सकते हैं. वहीं केरल में अगले पांच दिन तक आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है.